नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने एक अहम् फैसला लेते हुए शराब की खुदरा मूल्य पर विशेष कोरोना फीस लगाना का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शराब की बोतल के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 प्रतिशत का ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाया जाएगा. जानकारों की मनो तो सरकार ने ऐसा शराब की दुकानों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए किया था.
लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन मिली छूट के कारण दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति भी बनी। दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा “अगर अब हमें पता चला कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना पड़ेगा। फिर सरकार ने जो भी वहां पर रियायतें दी हैं, वह सभी रियायतें वापस ले ली जाएंगी। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।”