रायपुर। जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सीआरपीएफ की 81वीं बटालियन की पदस्थापना जशपुर में यथावत रखने हेतु आदेशित करते हुये पत्र लिखा। जिला जशपुर पहाड़ी एवं वनोच्छादित क्षेत्र है, जिसकी सीमा झारखण्ड एवं उड़ीसा राज्य से लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि झारखण्ड एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियाँ सक्रिय है। खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस विषय में सीआरपीएफ के महानिदेशक को अवगत कराते हुए उपरोक्त विषयांतर्गत पत्र लिखा। जशपुर के पास झारखंड में सीमा पर सी.आर.पी.एफ. की एक कंपनी तैनात है जिसके साथ सामंजस्य व समन्वय से जशपुर में तैनात सी.आर.पी.एफ. अन्तर्राज्यीय सीमा पर निगरानी रखती है। अन्तर्राज्यीय सीमा पर दोनों तरफ तैनात सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर संयुक्त ऑपरेशन किया जाता है, जिसके कारण जशपुर में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगा हुआ है। मंत्री श्री अमरजीत भगत ने वस्तु स्थिति बताते हुए कहा कि यदि जशपुर में तैनात सी.आर.पी.एफ. की तैनाती अन्यत्र की जाती है तो जशपुर की शांति व्यवस्था प्रभावित होगी। उन्होंने सी आर पी एफ के महानिदेशक से पत्र में कहा कि जिला जशपुर में शांति-व्यवस्था बनी रहे तथा अन्तर्राज्यीय सीमा पार से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश रखा जा सके इसे दृष्टिगत रखते हुए जशपुर में तैनात सी.आर.पी.एफ. को यथावत जशपुर में ही तैनात रखा जाना उचित होगा।
उक्त संबंध में जिले के सभी राजनैतिक दल, वरिष्ठ नागरिकगण एवं आम जनता द्वारा लगातार सी.आर.पी.एफ. को जशपुर से नहीं हटाने की मांग रखी जा रही है।