नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. सिंह को सांस लेने में दिक्कत है. एम्स में कॉर्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. नीतीश नायक की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है. डॉ. नायक ने कहा, “उन पर निगरानी रखी जा रही है.”
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती होने की खबर जैसे ही मिली है, सोशल मीडिया में उनके चाहने वालो ने उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना की है.