रायपुर,अंबिकापुर से वापस रायपुर पहुंचते ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कुशलक्षेम जानने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अस्पताल पहुंचे। इस समय अजीत जोगी का अस्वस्थता के कारण आईसीयू में भरती हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने श्री अजीत जोगी को देखने के बाद डॉक्टर्स से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर प्रवास पर थे, वे आज शाम 7 बजे ही अंबिकापुर से लौटे हैं।