बचेली : आगजनी में फर्जीवाड़े कर लिया मुआवजा, हुई शिकायत

बचेली। विगत 14 मई मेन मार्केट किरंदुल में आग लग गई थी। जिसके मुआवजे को लेकर फर्जीवाड़े की खबर आ रही है। खबर है की इस आगजनी के मुआवजा को फर्जीवाड़ा कर अपात्रो को दे दिया गया वही पात्र लोग बेबस देखते रह गए।

इस मामले को लेकर प्रार्थी गणेश कुमार गुप्ता और अन्य ने तहसीलदार से शिकायत की है और कहा है कि गत 14 मई को मेन मार्केट किरंदुल में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें 9 व्यापारियों द्वारा आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण दर्ज कराया गया था परंतु उसमें से धनु कुमार साहू पिता विश्वनाथ साहू और उनके भाई संजय कुमार साहू के द्वारा पटवारी महोदय से गलत आकलन करा कर प्रकरण दर्ज कराया गया जबकि उनकी अस्थाई दुकान में कोई आगजनी नहीं हुई थी उन्होंने बयान में पूर्ण क्षति दर्शाया है जो कि फर्जीवाड़ा कर शासकीय सहायता प्राप्त करने के लिए किया गया है। आवेदकों द्वारा अपनी शिकायत में कहा गया है कि विश्वनाथ साहू और उनके भाई ने जो फर्जीवाड़ा किया है वह भूल पटवारी द्वारा बाजार की भीड़ एवं व्यवस्था के कारण हुई है ।

प्रार्थी गण ने आवेदन किया है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जो फर्जीवाड़ा कर शासकीय राशि हड़प ली गई है जिससे कि आगजनी के शिकार पात्र लोगों तक शासकीय राशि नहीं पहुंच पाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए इस संबंध में उन्होंने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो क्लिप दी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *