महापौर एजाज ढेबर की पहल पर ग्रीन आर्मी के 25 सदस्यों ने बूढातालाब में सफाई श्रमदान किया, 25 मई तक प्रतिदिन सफाई श्रमदान करने का प्रण महापौर के नेतृत्व में लिया

सभी नागरिक एवं संगठन ऐतिहासिक बूढातालाब की सफाई में श्रमदान करने आगे आये-महापौर ने किया आव्हान

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निरंतर विगत 11 मई से चल रहे 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर की जलकुंभी व गाद सफाई के विषेष महाभियान में महापौर श्री एजाज ढेबर की पहल पर राजधानी की पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संस्था ग्रीन आर्मी के 25 सदस्यों ने आगे आकर बूढातालाब की जलकुंभी सफाई में श्रमदान किया एवं महापौर श्री ढेबर के नेतृत्व में 25 मई तक प्रतिदिन बूढातालाब की सफाई में श्रमदान करने का प्रण सामूहिक रूप से समाजहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु लिया।
आज महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के साथ नगर निगम द्वारा निरंतर जारी ऐतिहासिक बूढातालाब की विषेष सफाई के महाभियान की प्रगति एवं व्यवस्था का एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार, पूर्व पार्षद श्री मनोज कंदोई, जोन 7 कमिष्नर श्री विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान की उपस्थिति में निरीक्षण कर प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री कुमार ने निगम जोन 7 अधिकारियों को बूढातालाब से जलकुंभी एवं गाद की सफाई करने के अभियान को शत प्रतिषत सफाई कर प्राथमिकता के साथ 25 मई 2020 तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
जोन 7 अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन विषेष गैंग के 85 सफाई मित्रों सहित 30 सफाई मित्रों की अतिरिक्त विषेष टीम को मिलाकर 115 सफाई मित्रों एवं 50 विषेषज्ञ मछुआरों इस प्रकार 165 श्रमिकों की सहायता से निरंतर बूढातालाब के भीतर से जलकुंभी व गाद निकालने का कार्य अत्यंत तेज गति से किया जा रहा है। विगत 11 मई से प्रारंभ अभियान के तहत अब तक 550 डम्पर से अधिक मात्रा में जलकुंभी व गाद तालाब से निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है। 11 ट्रकों एवं 7 पोकलेन मषीनों की निरंतर सहायता प्रतिदिन 8 बजे सुबह से दोपहर 1 बजे तक एवं संध्या 4 बजे से 5 बजे तक ली जा रही है। महापौर श्री ढेबर पार्षदों सहित प्रतिदिन महाभियान का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष अधिकारियों को दे रहे है एवं प्रतिदिन सफाई हेतु श्रमदान कर रहे है।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम रायपुर की ओर से राजधानी के ऐतिहासिक बूढातालाब से जलकुंभी व गाद निकालने के सफाई महाभियान में आगे आकर सभी नागरिको एवं संगठनों से सहभागी बनने का आव्हान समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु किया है। उन्होने कहा है कि नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के दिषा निर्देष अनुरूप बूढातालाब को राजधानी शहर का सबसे सुन्दर व विकसित स्थल बनाने का कार्य सफाई पूर्ण करने के तत्काल बाद समय सीमा तय कर प्रारंभ कर दिया जायेगा। नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऐतिहासिक बूढातालाब के संरक्षण, विषेष सफाई, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण कार्य हेतु पूरी तरह कृत संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *