रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि कांग्रेस भवन गांधी मैदान में मनायी गयी। इस अवसर पर उनकी फोटो पर माल्र्यापण किया, एवं मौन रख कर श्रद्धांजली दी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबें ने कहां कि गांधीजी अंग्रेजो के खिलाफ अहिंसा के नारो के साथ देश के लोगो को एकत्रित किया था। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करूणा शुक्ला, पार्षद उत्तम साहु, निलम निलकंठ जगत, सुमित दास, सुनिता शर्मा, प्रशांत ठेंगढी, बंशी कन्नौजे, शब्बीर खान, भोजकुमारी यदु, आशा चैहान, देवकुमार साहु, भीम यादव, केशव पांडेय, पंकज सिंह, धनसिंह यादव, शंकर सेन, विनोद ठाकुर, महावीर देवांगन सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थें।