पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी का सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का उचित समय आ गया है-विकास तिवारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितैषी निर्णय और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संगठन की ताकत को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया-कांग्रेस
रायपुर /07 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने नगरी निकाय चुनाव में के परिणामों पर कहा कि अब वह उचित समय आ गया है जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिये। डॉ रमन सिंह के ही नेतृत्व में पहले विधानसभा और अब नगरी निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है अब तो भाजपा के भीतर खाने से ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं उनके पूर्व मंत्री को खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता मुखर होने लगे हैं सोशल मीडिया में भी लगातार अब भाजपा कार्यकर्ता निकाय चुनाव की करारी हार के बाद दूसरी एवं तीसरी पंक्ति के भाजपा नेताओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने नेतृत्व में हुए इस नगरी निकाय चुनाव की प्रचंड हार के बाद भी आत्ममुग्ध होकर राजनीति कर रहे हैं जिसके के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में हताशा एवं निराशा व्याप्त हो रहा है।