सिंचाई क्षेत्र विस्तार के लिए 40.85 करोड़ रूपए स्वीकृत2076 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की होगी वृद्धि

रायपुर, 03 जून 2020/ जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले, धमतरी और बेमेतरा जिले की तीन सिंचाई जलाशयों के जीर्णाद्धार कार्य के लिए 40 करोड़ 85 लाख रूपये से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन सिंचाई जलाशयों के पूरा होने से 2076.4 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड पलारी की महानदी परियोजना अर्न्तगत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक 3, 4, 5 एवं कौवाडीह माइनर के लाइनिंग जीर्णोद्धार पक्के कार्य एवं माइनर कार्य के लिए 29 करोड़ 85 लाख दो हजार, धमतरी जिले के रविशंकर सागर जलाशय के अर्न्तगत तृतीय पायलट चैनल एवं मेशनरी डेम के डाऊन स्ट्रीम में ग्लासिक भाग में एवं बैकेट टीथ में एपोक्सी मोर्टार कार्यों में से बाध सुरक्षा संबंधी कार्य के लिए 5 करोड़ 4 लाख 46 हजार, और बेमेतरा जिले के चारभाटा जलाशय की वेस्ट वियर, स्पील चैनल के फाल का मरम्मत कार्य हेतु 5 करोड़ 96 लाख 13 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *