नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट. वित्त मंत्री के दौर पर यह उनका दूसरा बजट होगा. इस बजट को लेकर पुरे देश की निगाहे टिकी हुई है. सब जानना चाहते है की निर्मला के पिटारे से आम लोगो के लिए क्या खास निकलने वाला है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की मंदी के इस दौर में वित्त मंत्री टैक्स में कुछ रिआयत दे सकती है.
आम जनता जिसे टैक्स में रिआयत और महंगाई कम की उम्मीद है इस बजट से. उनके लिए पिछले साल टैक्स स्लैब बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया था. ऐसे लोग सरकार से इस बजट में भी कुछ बेनिफिट की उम्मीद लगाए बैठे है जिससे उनके लिए कुछ सेविंग्स और खर्चो के लिए पैसे बच जाए.
उद्योग जगत भी इस बजट से उम्मीदे लगाए बैठा है. जीएसटी की मार झेल रहा उद्योग और व्यापार जगत जीएसटी दरो में कमी की उम्मीद कर रहा है.वैसे तो जीएसटी का रेट तय करने का अधिकार जीएसटी काउंसिल को है. लेकिन वित्त मंत्री बजट में यह संकेत दे सकती हैं कि सरकार जीएसटी दरों को सिर्फ तीन ब्रैकेट में रखना चाहती है, जैसा कि इसे लागू करते समय सरकार की सोच थी.