प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे से फोन पर बातचीत की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रवांडा के राष्ट्रपति माननीय पॉल कागामे से फोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने वर्ष 2018 में अपनी ऐतिहासिक रवांडा यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया है। रवांडा के राष्ट्रपति ने 2018 की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मिले 200 गायों के उपहार को याद किया और बताया कि उनसे रवांडा के बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता बढ़ाने में सहायता मिली और साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई।

दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के चलते उनकी स्वास्थ्य प्रणालियों और अर्थव्यवस्थाओं के सामने पैदा हुई चुनौतियों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने इस संकट से उबरने और नारगिकों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में अपने-अपने देशों में उठाए गए कदमों से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। दोनों नेताओं ने वर्तमान संकट के दौरान एक दूसरे के प्रवासी नागरिकों को हर संभव सहायता देने पर सहमति जाहिर की।

प्रधानमंत्री ने रवांडा के राष्ट्रपति को कोरोना वायरस से लड़ाई में रवांडा के प्रयासों को भारत की तरफ से निरंतर समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने राष्ट्रपति कागामे के नेतृत्व में इस संकट के प्रभावी प्रबंधन और रवांडा के लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने वर्तमान संकट के दौर में रवांडा के लोगों के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *