रायपुर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय बजट के संबंध में अपना पक्ष रखा है ।उन्होंने बजट को निराशाजनक करार दिया है ।फोन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रतिवर्ष फो करोड़ नौकरी देने की वादे पर एक बार केंद्र सरकार फिर नाकामयाब साबित हुई है। बजट में इस संबंध में किसी भी तरह का प्रावधान नहीं है ।इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर के संबंध में भी कोई उल्लेख नहीं है ,जिस सेक्टर से रोजगार की प्रबल संभावनाएं होती हैं । मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकांश कार्य बंद पड़े हुए हैं ।सड़कों की हालत खराब है। इस संबंध में भी बजट में कोई उल्लेख नहीं है । बहुआयामी नदी जोड़ो अभियान का उल्लेख भी बजट में नहीं है ।उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दुगना करने के लिए संकल्पित सरकार किस तरह अपने वादों को पूरा करेगी इस बारे में भी कोई तथ्य पेश नहीं किए गए हैं। रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने के साथ वाईफाई लगाने की योजना है जो निश्चित तौर पर औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने की साजिश के अलावा कुछ नहीं है ।रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट बनाकर औद्योगिक घरानों को बेचने की योजना पर कार्य किया जा रहा है ।खाद्य मंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए भी बजट में कोई संभावना नहीं दिख रही है ।अमरजीत भगत बजट को निराशाजनक के साथ आम जनता के लिए अनुपयोगी करार दिया है।