महापौर व कलेक्टर को युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

कार्य तत्काल नहीं रुकने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज निगम महापौर एजाज ढेबर व कलेक्टर रायपुर को बूढ़ापारा स्थित ऐतिहासिक सप्रे शाला व दानी स्कूल मैदान के क्षेत्रफल को घटाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि बूढ़ा तालाब स्थित सप्रे शाला मैदान अपने आप में एक गौरवशाली इतिहास लिए हुए हैं। इस इतिहास में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के महान नेता गणों ने अपनी आवाज अपने विचार जनमानस को यही पर समर्पित कर जन कल्याणकारी इतिहास रचने का कार्य किया है। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इसी सप्रे शाला मैदान से छत्तीसगढ़ बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की है।इसी मैदान से न जाने कितने ही उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रशिक्षण लेकर अपने खेल में विशेष योग्यता हासिल कर न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए हुए है। आज भी विविध सांस्कृतिक,सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम शहर के बीच में बड़े मैदान होने की वजह से बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार के यातायात को बाधित किए बगैर यहां संपन्न हो जाते हैं।लेकिन कांग्रेस की सरकार स्वर्णिम इतिहास को दबाने में और गौरवशाली क्षणों के साथ छेड़छाड़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।इसी कड़ी में बीते दिनों रायपुर नगर निगम द्वारा सप्रे शाला मैदान के क्षेत्रफल को छोटा करने की साजिश के तहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं ।बाउंड्री वॉल मैदान को छोटा कर दिया गया है जिसकी वजह से मैदान अब कुछ ही क्षेत्रफल का बचा हुआ है ।जिसकी भारतीय जनता युवा मोर्चा भर्त्सना करती है कड़ा विरोध करती है। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि आज हमने शांतिपूर्वक तरीके से निगम महापौर को व कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा है यदि निगम महापौर या फिर जिलाधीश इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो हमारी चेतवानी है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसका उग्र विरोध करते हुए संबधित मैदान में धरने पर बैठ जाएगी जिसके लिए निगम के महापौर जिम्मेदार होंगे। ज्ञापन देने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पांडे,जिला महामंत्री अमित महेश्वरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल राव,पार्षद मनोज वर्मा, माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, सदर बाजार मंडल अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, सौरभ जैन, फणींद्र तिवारी मोहित नत्थानी,विशेष विद्रोही बघेल व आशीष जंघेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *