मल्दी शासकीय प्राथमिक शाला में 45 दिनों का सूखा राशन सामग्री का किया गया वितरण।

अर्जुनी – जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत संकुल केंद्र मल्दी के ग्राम पंचायत मल्दी शासकीय प्राथमिक शाला में कोविड-19 के मद्देनजर अभिभावकों को 45 दिन के सूखा राशन का वितरण किया गया ।सामग्रियों का पैकेट बनाकर जिसमे चावल ,दाल ,नमक ,तेल सोयाबीन बड़ी एवं अचार का वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत मल्दी के सरपंच भोला वर्मा पंच भरत साहू,शगुन ध्रुव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सेन उपाध्यक्ष गंगाराम चक्रधारी मल्दी संकुल समन्वयक रविन्द्र कुमार पाठक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक राकेश कुमार वर्मा शिक्षक गण में दर्शन कुमार देवांगन ,लछनी ध्रुव ,

नामप्यारी ध्रुव,द्वारा आवंटन कार्य स्व -सहायता समूह के अध्यक्ष इंदु ध्रुव ,शीतला वर्मा, सुनीता वर्मा,ललिता देवांगन, मिथलेश्वरी ध्रुव सफाई कर्मचारियों में शारदा पटेल, कलाराम ध्रुव , में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 45 दिनों का सुखा राशन सामान अभिभावकों को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *