रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जीवन सुगमता सूचकांक-2019 के सर्वेक्षण हेतु स्मार्ट सिटी रायपुर ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिडेट के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार इस सर्वेक्षण के संबंध में सोमवार 3 फ़रवरी को मध्यान्ह 12:00 बजे पत्रकार वार्ता लेकर सर्वेक्षण के मूल बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।यह पत्रकार वार्ता रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभा कक्ष में आयोजित की गई है ।इस सर्वेक्षण के माध्यम से आम नागरिकों से स्मार्ट सिटी रायपुर में जीवन स्तर, आर्थिक सामर्थ्य, स्थिरता जैसे घटकों को शामिल करते हुए 24 प्रश्न पर नागरिकों की प्रतिक्रिया ली जा रही है। इसके आधार पर रायपुर में विकास के मापदंडों का आंकलन कर केंद्र सरकार देशभर के स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी करेगा।