रायपुर ,एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा पार्किंग ठेकेदार को रेट लिस्ट दी गयी है उस दर पे काम न करके अवैध रूप से मनमानी करते हुए अवैध वसूली की जा रही है, बिना नम्बर के ही पार्किंग गाड़ियों की पर्ची काटी जा रही जिसकी शिकायत पूर्व में भी अथारटी के जिम्मेदार अधिकारियो से की गयी ,वही अथारटी की शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करते हुवे पार्किंग ठेकेदार से किसी भी तरह की जाँच पड़ताल नहीं की जो कभी भी गंभीर वारदातों को अंजाम दे सकते है , सूत्रों की माने तो यहाँ पर खुलेआम नियमो की धज्जीया उड़ाई जा रही ,और जो जिम्मेदार है वो उनका समर्थन करने में मशगूल है ,तो फिर आने जाने वाले यात्रियों के साथ बदसलूकी और किसी दिन बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ,वही पार्किंग र्किंग करने वालों कार्यकर्ताओ का ना ही कोई चरित्र प्रमाण पत्र लिया गया है ना ही उनकी स्थाई आई.डी.की जानकारी सम्बंधित थाने वा एयरपोर्ट अथॉरिटी मे जमा की गई है ! की वो कहा के कौन है ? इन लोगो को वायलेस का इस्तेमाल करते भी देख जाना सामान्य बात है, ये कौन से नियम वा अधिकार के तहत वायलेस का इस्तेमाल कर रहे है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है! जानकारों की माने तो इस खेल में भ्रष्टाचार की बू मसहूस की जा सकती है ,जो कतई यात्रियों के हितार्थ नहीं सकती !