नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट का गठन जल्द ही होने वाले है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रस्ट गठित करने की तीन महीने की तय समयसीमा 9 फरवरी को समाप्त हो रही है ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार 9 फरवरी से पहले ट्रस्ट गठन की घोषणा कर देगी। इस ट्रस्ट को लेकर निर्मोही अखाड़े ने भी अपने लिए पांच सदस्यों की मांग की है.
इस ट्रस्ट को लेकर निर्मोही अखाड़े ने कहा है की उनके सभी सदस्यों को शामिल किया जाए नहीं तो कम से कम पांच सदस्यों को तो इस ट्रस्ट में शामिल किया ही जाए. इधर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में निर्मोही अखाड़ा को ट्रस्ट में शामिल करने की बात कही गई है। इतना ही नहीं निर्मोही अखाड़ा ने केंद्र सरकार से कहा है कि नये मंदिर के शिलान्यास और मूर्ति स्थापना भी उसकी वैष्णवी रामानंदी बैरागी परंपरा से उसके ही पंचों के द्वारा कराए जाने की मांग की है।