रायपुर 7 जनवरी 20 नगर निगम में काँग्रेस नेतीसरी बार बाजी मारी है,इसी की ख़ुशी में शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा गांधीमैदान स्थित काँग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयाबांटी,इस मौके पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,विधायक विकास उपाध्याय, एवं नवनिर्वाचितसभापति प्रमोद दुबे उपस्थित थे,शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरिश दुबे नेइस एतिहासिक जित पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहनमरकाम,प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,मंत्री शिवकुमार डहरिया,विधायक सत्यनारायण शर्मा,कुलदीपजुनेजा,विकास उपाध्याय,के साथ पूर्व महापौर एवं नवनिर्वाचित सभापति प्रमोद दुबे काआभार व्यक्त किया और कहा की भूपेश बघेल सरकार की जो जनकल्याण कारी योजनाओं थीजिसको हमने इस चुनाव के माध्यम से घर घर तक पहुचाया है जिसका यह परिणाम है की हमेंतीसरी बार भी निगम की सत्ता हासिल कर पाए,साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आनेके बाद पहली बार रायपुर नगर निगम में सभापति के पद पर भी काँग्रेस ने अपना कब्ज़ाकिया है,शहर जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने शीर्ष नेतृत्व केसाथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस बार पार्टी नेज्यादातर युवाओं को मौका दिया था जिसके कारण भाजपा के बड़े बड़े दिग्गजों को हार कासामना करना पड़ा,और काँग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर पायी,इस मौके परब्लाक अध्यक्ष सुनीता शर्मा,सुमित दास,प्रशांत ठेंगडी,नवीन चंद्राकर,अशोकठाकुर,माधो साहू,सुनील भुवाल,पार्षद,कामरान अंसारी,उत्तम साहू,अमितेशभारद्वाज,बंटी होरा, सुन्दर जोगी,अशोक राज आहूजा,सद्दाम सोलंकी,जीश्रीनिवास,शब्बीर खान,भोज कुमारी यदु,आशा चौहान,संदीप तिवारी,जीशान,सत्यनारायणनायक,गंगा यादव,अब्दुल राउफ,पुष्पराज वैध,राजू नायक,सुयश शर्मा,भीम यादव,देमेंद्रयदु,प्रशांत यादव,शाहरुख़ अशरफी,कमल गिलहरे,राकेश,धनसिह यादव,महावीरदेवांगन,मो.जावेद,आशुतोष शर्मा,मुमताज भाई,फारुख,सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे