किरंदुल नए वर्ष के उपलक्ष्य में आज ग्राम पंचायत कोडेनार स्थित नौनिहाल पब्लिक स्कूल में आज बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ नए साल का स्वागत किया । नर्सरी के बच्चो के लिए खास तौर पर संचालित इस स्कूल में ग्रामीण बच्चो को मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकसित करने हेतु प्रयास किये जाते है । इसी क्रम में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में बच्चो द्वारा गीत एवं कविताएं गा कर प्रस्तुति दी गयी । साथ ही नौनिहाल पब्लिक स्कूल जो कि निहाल समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित किया जाता है, जिसकी अध्यक्षा राजेन्द्र मृणाल राय द्वारा बच्चो के लिए भोजन का भी कार्यक्रम करवाया गया ।
समाजसेविका और कांग्रेसी पार्षद राजेन्द्र मृणाल राय ने इस स्कूल के संबंध में बताया क वह हमेशा से बच्चो के लिए कुछ अच्छा करना चाहती थी और इसलिए ही यह नौनिहाल स्कूल को उन्होंने प्रारम्भ किया था । आज इस स्कूल में बच्चो को उज्वल भविष्य हेतु सही मार्गदर्शन एवं कॉउंसलिंग कर उन्हें समय के साथ आगे बढ़ने हेतु परवरिश दी जाती है । राजेन्द्र राय जी ने यह भी बताया कि इस क्रम में आगे भविष्य में वे एक वृद्धाश्रम भी चलाना चाहती है और जहाँ इन बच्चो को बुज़ुर्गो से मिलाकर एक अच्छे समाज के गठन में योगदान देना चाहती है ।