रायपुर।छत्तीसगढ़ बरई (तम्बोली) समाज पंजीयन क्रमांक 377 का महासभा अधिवेशन दिनांक 7 फरवरी दिन शुक्रवार से 9 फरवरी दिन रविवार तक छुईखदान में आयोजित है।महासभा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, युवा मंडल सम्मेलन, महिला मंडल सम्मेलन के साथ बरई (तम्बोली) समाज के नए सभापति (अध्यक्ष) का चुनाव किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बरई (तम्बोली) समाज के सदस्य सुधीर आज़ाद तम्बोली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महासभा का आयोजन चार साल के अंतराल में होता है जिसमें समाज के सभापति का चुनाव भी होता है।सभापति का कार्यकाल 4 साल का होता है।पिछले बार महासभा का आयोजन दुर्ग केंद्र में आयोजित हुआ था और इस बार तीनदिवसीय महासभा छुईखदान केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय महासभा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा अपना परिचय देंगे। समाज के युवा मंडल व महिला मंडल का सम्मेलन होगा जिसमें संगठन के गतिविधियो की जानकारी और भावी योजनाओं पर चर्चा व निर्णय होगा। महासभा के अंतिम दिन रविवार 9 फरवरी को समाज के नए सभापति (अध्यक्ष) का चुनाव किया जाएगा।