रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 1 जलविभाग के माध्यम से जोन 1 के तहत वीरांगना अवंति बाई वार्ड क्रमांक 6 के त्रिमूर्ति नगर बस्ती क्षेत्र की विभिन्न गलियों के रहवासी लगभग 400 से अधिक परिवारों के लोगो के लिये गर्मी में जलसंकट का स्थायी निदान करवाने अमृत मिषन के शेष कार्य की स्वीकृति अनुरूप लगभग 19 लाख की लागत से 1100 मीटर क्षेत्र में 100 एमएम एवं 150 एमएम आकार की डीआई पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शुभारंभ वहां पहुंचकर श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, वार्ड पार्षद व निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन 1 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया, कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चंद्राकर, जोन 2 प्रभारी कमिष्नर श्री विनोद देवांगन, जोन 1 जलविभाग अभियंता श्री कंवर, जोन 2 जलविभाग अभियंता श्री आईके चंद्राकर सहित त्रिमूर्ति नगर बस्ती के निवासी गणमान्यजनों, महिलाओं नवयुवकों, बच्चों की उपस्थिति में किया।
महापौर श्री ढेबर ने जोन 1 कमिष्नर को तत्काल स्वीकृति अनुसार अमृत मिषन के तहत त्रिमूर्ति नगर बस्ती के लोगो को नदी का मीठा जल देने डीआई का पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर एक सप्ताह के भीतर सतत माॅनिटरिंग के जरिए स्थल पर गुणवत्ता युक्त पाईप लाईन बिछाने का कार्य जनहित में प्राथमिकता बनाकर जोन 1 जलविभाग के माध्यम से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्रीमती विभार ने वार्ड के त्रिमूर्ति नगर में 19 लाख की नई पाईप लाईन अमृत मिषन के तहत डालना प्रारंभ करने की सौगात देने पर वार्डवासियों की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा को धन्यवाद दिया।