रायपुर – प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास, श्रम मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया ने नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, छ.ग. राज्य अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबडा, निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चैबे, नगरीय प्रषासन संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री पीबी काषी, पार्षद श्री अमितेष भारद्वाज, श्री प्रमोद मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री राधेष्याम विभार एवं सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में विगत दिनों राजधानी के खालसा स्कूल के सामने से आक्सीजोन बनाने हटाये गये 70 दुकानदारों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत शीघ्र व्यवस्थापन देने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर वैकल्पिक स्थानों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
नगरीय प्रषासन एवं विकास, श्रम मंत्री डाॅ. डहरिया ने हटाये गये 70 दुकानदारों को व्यवस्थापन के लिये लोधीपारा चैक के पास क्रिस्टल आर्केड के सामने की भूमि, रजबंधा मैदान क्षेत्र में मेडिकल काम्पलेक्स के सामने की भूमि, होलीक्रास कांपा स्कूल के सामने की भूमि, लाल गंगा परिसर एवं पुराना डीकेएस मंत्रालय भवन के पीछे की भूमि का प्रत्यक्ष निरीक्षण महापौर श्री ढेबर, उत्तर विधायक श्री जुनेजा, अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष श्री छाबडा, आयुक्त श्री कुमार, सूडा के अतिरिक्त सीईओ श्री चैबे, नगरीय प्रषासन संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री काषी, पार्षद श्री भारद्वाज, श्री मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री विभार की उपस्थिति में किया एवं निगम आयुक्त सहित सूडा के अतिरिक्त सीईओ को उक्त सभी वैकल्पिक स्थानों का सर्वे व परीक्षण करवाकर शीघ्र उपयुक्त स्थान आक्सीजोन के नाम पर हटाये गये 70 सभी संबंधित प्रभावित दुकानदारों का यथोचित रूप से शीघ्र व्यवस्थापन शासन की कल्याणकारी मंषा के अनुरूप करवाने प्राथमिकता तय कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भिजवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। नगरीय प्रषासन मंत्री ने सभी 70 संबंधित प्रभावित दुकानदारों को राज्य शासन के नगरीय प्रषासन विभाग की ओर से शासन की मंषा के अनुरूप शीघ्र करवायी करवाकर उनका समुचित स्थान पर व्यवस्थापन करवाना सुनिष्चित करने के प्रति आष्वस्त किया है।