वाशिंगटन : अमेरिका की सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी क्लीन चिट. सीनेट में आज ट्रंप महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसके बाद सीनेट ने यह फैसला लिया। ट्रम्प को यह राहत उस वक़्त मिली है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है. ऐसे में ट्रम्प को सभी आरोपों से मुक्ति मिलना उनके लिए एक जैकपोट जैसा ही है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिली इस राहत की जानकार चुनाव से पहले ही उनकी जीत मान रहे है. बतादें डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट ने शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया. दूसरे आरोप यानी कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से 53-47 वोट के अंतर से खारिज किया गया.