नई दिल्ली : आखिरकार निर्भया को न्याय मिल ही गया. निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी हो गया है. आदालत ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को फाँसी देने की तारीख मुक़र्रर की है. आदालत के इस फैसले के दौरान के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं.
आदेलत के इस फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा की मेरी बेटी को न्याय मिला. उन्होंने कहा की इस फैसले से लोगो का न्यायपालिका पर भरोसा बढेगा और ऐसा अपराध करने वाले इस फैसले के बाद डरेंगे. उनके मन में डर पैदा होगा.
बतादें 16 दिसंबर 2012 का दिन था जब चलती बस में निर्भया के साथ दरिंदो ने गैंगरेप किया था. इतना ही नहीं इनकी ख़राब मानसिकता की पराकाष्ठ इतनी थी की इन्होने गैंगरेप के बाद दोषियों ने निर्भया का वीभत्स तरीके से कत्ल कर दिया था. जिसके बाद पूरा देश निर्भया के साथ खड़ा हो गया था और इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने आलो को फाँसी देने की मांग की गई थी.