दुर्घटना में घायलों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
रायपुर, जनवरी 2020 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा जिले में गीदम-बारसूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दंतेवाड़ा के कलेक्टर को दिए हैं। श्री बघेल ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्भीर रूप से घायल फुलेश्वरी ठाकुर को जगदलपुर रिफर किया गया है।अन्य सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में किया जा रहा है।