महाराणा प्रताप भामाशाह सेना ने भारत सहित 5 देशो में अपना संगठन खड़ा किया

देश के नवनिर्माण में क्षत्रिय और वैश्य समाज का अहम योगदान: डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया

महाराणा प्रताप भामाशाह सेना के 16 राज्यों के पदाधिकारियों की घोषणा साथ ही साथ 4 देशों में भी संगठन ने खड़ा किया अपना मजबूत संगठन

पटना।महाराणा महाराणा प्रताप भामाशाह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह बिहारी भैया ने आज राजधानी पटना के होटल सम्राट इंटरनेशनल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर संगठन के अमेरिका, सऊदी अरब, नेपाल, रशिया और देश के 16 राज्यों के संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने कहा कि वीर सपूत महाराणा प्रताप के साथ वीर भामाशाह ने हल्दीघाटी की लड़ाई में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था।

देश की आजादी की लड़ाई में महाराणा और भामाशाह के वंशजो ने जमकर अपनी हिस्सेदारी निभाई लेकिन देश के आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में इन दोनों वर्गों को उचित भागीदारी नहीं मिल पाई वर्तमान समय में देश के नवनिर्माण में भी दोनों समुदायों का विशेष योगदान है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि क्षत्रिय और वैश्य समाज एक साथ मिलकर देश के सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आंदोलन छेड़े इसी दिशा में महाराणा प्रताप भामाशाह सेना का गठन किया गया है

आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन के बिहार के पदाधिकारी नितेश सिंह कछवाहा संजय सिंह आनंद सिंह विजय जायसवाल इकबाल खान विजय सिंह विशाल परमार अभिषेक सिंह अनूप नारायण सिंह प्रोफ़ेसर बीके सिंह भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *