रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजिम माघी पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर महानदी की महाआरती में शामिल हुए। महाआरती में धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, वाणिज्य कर मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक लक्ष्मी धु्रव, पूर्व सांसद महासमुंद चन्दूलाल साहू के अलावा साधु-संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए।