इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन.
रायपुर। मरहुम हाजी अब्दुल सलाम रिज़्वी रँगोली वाले के छोटे साहबज़ादे अब्दुल कलीम रिज़्वी (बंटी ). का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। इनका इलाज लंबे समय से हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। ये आयन न्यूज़ के संपादक खाव्जा अफरोज के दामाद थे. मय्यत बाद नमाज़ असर इनके मकान नेहरु नगर से मौदहापारा कब्रस्तान ले जाया जाएगा। अल्लाह मरहूमीन की मगफिरत फरमाएं और इनके गुनाहों को बक्स दें । घर वालों को सब्ररे जमील अता करे। आमीन.