दंतेवाड़ा में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने ध्वजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन किया

रायपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से स्थानीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रीड़ांगन में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। श्री मंडावी ने हायर सेकेण्डरी स्कूल के क्रीड़ांगन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात श्री इन्द्रशाह मंडावी द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर श्वेत कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये।
इसके साथ ही उन्होने नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिवारों से भेंट कर उन्हे शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी को जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री तुलिका कर्मा, सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, सदस्य जिला पंचायत श्री रामू राम नेताम, अध्यक्ष जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा श्रीमती सुनीता भास्कर, उपाध्यक्ष श्री जयदयाल नागेश, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री धीरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री दीपक कर्मा, श्री अवधेश गौतम सहित सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, डीएफओ श्री संदीप बलगा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एएसपी श्री राजेन्द्र जायसवाल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *