संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

रायपुर, /संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस टुकड़ी ने गार्ड आफ ऑनर दिया। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये और तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह मौजूद थे।
     संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें पुलिस विभाग से श्री नंदु सारथी, श्री नरेन्द्र यादव, श्री उमाशंकर नायक, श्री सुमेश गोस्वामी, श्री भुवनेश्वर पंडा, श्री अखिलेश कुशवाहा, श्री ओशनिक विश्वाल, श्री मेघराज निषाद, श्री प्रदीप तिवारी एवं कामता मिंज शामिल थे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग से डॉ.बी.पी.पटेल, श्रीमती भावना महलवार, डॉ.राकेश वर्मा, डॉ.योगेश पटेल, कु.जानकी देवांगन, श्री नीरज यादव, श्री एन.पी.चौहान, श्री मोहन लाल निषाद, श्री गोकुल साव, श्रीमती कविता कसेरा, श्री नेतराम भगत, राधारानी विश्वास, डॉ.आनंद मसीह लकड़ा, डॉ.वेदप्रकाश घिल्ले, डॉ.अनमोल मिंज, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.रवि जाटवर, श्रीमती मिसेल केरकेट्टा, श्री निराकार मालाकार, श्री रविशंकर नागेश, श्री नवीन यादव, श्रीमती प्रभा एवं श्री नरेश सोना, माधुरी पण्डा एवं डॉ.कल्याणी पटेल, नगर निगम रायगढ़ से श्री राजेश कुमार पांडेय, श्री घनश्याम सिंह ठाकुर, श्री अरविंद द्विवेदी, श्रीमती कविता बेहरा, श्री गुरूदेव दास, श्री मकरध्वज मालाकार, सुश्री सोनाली मिश्रा, श्री केदार पटेल, श्री रमेश तांती, श्री संतोष चौधरी, विद्युत विभाग से श्री खिरेन्द्र पटेल, शिक्षा विभाग से श्री आशीष रंगारी, श्री धु्रव कुमार महंत, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना से श्री नीरज कुमार साहीस, सूरज पासवान, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ से श्री उमेश कुमार पटेल, श्री वैभव जायसवाल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय रायगढ़ से श्री उमेश नायक, श्री जागेश्वर राठिया, श्रीमती जस्सी फिलीप, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रायगढ़ से कु.उमा सिदार, श्री अमित कुमार डौण्डे, महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ से श्री चक्रधर बाल सदन (ट्रस्ट)रायगढ़, आदिवासी विकास शाखा रायगढ़ से श्रीमती शांति चौहान एवं कु. प्रियंका दवे, आयुर्वेद विभाग से डॉ.शेख सादिक एवं श्रीमती माधुरी राजपूत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *