नई दिल्ली : दी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से भाजपा के नेताओ में खिसियाहट साफ़ दिखाई दे रही है. हार से बोखलाए नेता बेतुके बयान देने में लग गए है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कैसे पीछे रह सकते है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम को बताया आतंक की गंगोत्री. मंगलवार को देवबंद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वह गजवा-ए-हिंद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. गजवा-ए-हिंद को भारत में लाकर मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. हम उनका यह मकसद कामयाब नहीं होने देंगे.
इधर केंद्रीय मंत्री के इस बयान से देवबंदी उलमा भड़क गए है. उन्होंने गिरिराज के बयान का विरोध करते हुए कहा की उनको इसकी जानकारी ही नहीं है. उन्होंने कहा उन्हें पता होना चाहिए कि देवबंद वह पाक जगह है, जहां से आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।