रसोई गैस महंगी : एक ही झटके में डेढ़ सौ रुपये बढ़ गयी रसोई गैस की कीमत-कांग्रेस प्रदेश सचिव बंजारे

900 रुपये करीब पहुंच गये गैस के दाम….दिल्ली चुनाव में भाजपा के हार के बाद महंगाई का लगा बड़ा झटका।

रायपुर .छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे केंद्र में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव खत्म होते ही महंगाई का बड़ा अटैक आमलोगों पर पड़ा है। आज से रसोई गैस महंगी हो गयी है। देश में एक झटके में गैस सिलेंडर 150 रुपये महंगा हो गया है।बिना सब्सिडी वाला जो सिलेंडर 788 रुपये में मिला करता था, अब वो सिलेंडर 936.50 रुपये में मिला करेगा।
इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। 1 फरवरी को पेश हुए बजट से पहले कामर्शल गैस सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शल सिलिंडर 1550.02 रुपये के दाम पर मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने एनडीए की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई की मार आम जनता झेल रही है इस पर कोई नियंत्रण मोदी सरकार की नही है। प्याज का रेट बढ़ाकर ब्यापारियों को फायदा दिलाया गया लेकिन किसान को लागत मूल्य भी नही मिल पा रही है आम जनता की रोजमर्रा के किराना सामानों में भी बेताहाशा लगातार वृद्धि की जा रही है। महगाई, बेरोजगारी पर न ही बात हो रही न ही कोई नीति बन रही है देश की जनता को मुद्दों से भटकाकर सीएए, एनआरसी की बात कही जा रही।जिसे जनता समझ चुकी है और भाजपा के खिलाफ वोट कर विकल्प में दूसरी पार्टियों पर विश्वास कर भारत में भाजपा मुक्त की दिशा में जनता आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *