आरक्षण समाप्त करने का प्यास कर रही है आरएसएस और भाजपा- राजेन्द बंजारे

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने आरएसएस और भाजपा पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान द्वारा दिये गए आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी और आरक्षण बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ संघर्ष शुरू करेगी। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा आरक्षण विरोधी हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘ये संविधान पर हमला हो रहा है. हर संस्था को तोड़ा जा रहा है. ज्यूडिशरी पर दबाव डालते हैं. ये एक-एककर संस्थाओं को तोड़ रहे है। आरएसएस और भाजपा के डीएनए में, आरक्षण इनको चुभता है और वो किसी न किसी तरह से इसको खत्म करना चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने खासतौर से दलित, एससी-एसटी, ओबीसी समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आरक्षण को हम कभी नहीं मिटने देंगे, चाहें मोदी जी सपना देखें, मोहन भागवत सपना देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *