रूपेश वर्मा
अर्जुनी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड विधिक साक्षरता अधिकारी व अधिवक्ता बलौदाबाजार दीनबंधु देवांगन ने सर्वप्रथम कहा कि “जानकारी ही बचाव है” आज महानगरो में छोटे बच्चियों में बढ़ते हुए अपराध के साथ साथ छोटे बड़े शहरों कस्बो में भी अपराध की व्यापकता को देखते हुए सरकार ने सख्त से सख्त कानूनी प्रावधानों के मद्दे नजर दुष्कर्म जैसे अपराधों में फाँसी की सजा रखी गई है।जो कि जघन्य अपराध के तहत दी जाने वाली सजा है , आज हम सब को जागरूक रहने का कानून की छोटी बड़ी प्रावधानों को जानते रहने का समय है ताकि न तो हमसे और ना ही किसी और के द्वारा कोई कानूनी गलती व अपराध न हो इस लिए जानकारी अत्यंत आवश्यक है। छात्र छत्राओं को न्यायिक व कानून सम्बन्धी वाद परिवाद, घरेलू हिंसा ,गुड़ टच बेड टच,उपभोक्ता फोरम में कीमतों में मनमानी के चलते शिकायत दर्ज कराने के नियम व उस पर करवाई संबधी जानकारी,यातायात नियम ,व्हीकल इश्योरेश,बाल विवाह अपराध, बाल श्रम, आदि छोटे बड़े कानून की जानकारी विधिक प्राधिकरण के तहत शिविर में जानकारी प्रदान किया गया । इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर तनुजा सेन अर्जुनी,विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा,रिपुसूदन श्रीवास,चैनसिंह वर्मा,माखन लाल साहू, श्रवण निषाद,पुष्पांजलि वैष्णव, रमा साहू,भगवती सेन,फाल्गुनी वर्मा आदि उपस्थित थे।