साहित्य मेले में जीवन सूचकांक सर्वे की लिंक पर फीडबैक दे रहे शहरवासी

रायपुर। छत्तीसगढ़ साहित्य एवं 18वां राष्ट्रीय किताब मेला का आयोजन 15 से 23 फरवरी के बीच बीटीआई ग्राउंड शंकर में किया गया है। इस मेले में साहित्य से जुड़े कई सारे स्टाॅल लगे हुए हैं। स्टाॅल्स में कई जाने-माने व नए साहित्यकारों की पुस्तकें मौजूद हैं। शनिवार से आयोजित इस मेले में रायपुरिंयस बड़ी मात्रा में पहुंचें हैं। साथ ही इस अवसर पर शहरवासियों को जाने-माने साहित्यकारों से मिलने का अवसर भी मिल रहा है। मेले में मौजूद रायपुर स्मार्ट सिटी के स्टाॅल में भी शहरवासी पहुंचकर शहरी गतिविधियों व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। वहीं स्मार्ट सिटी की टीम रायपुरियंस को जीवन सूचकांक सर्व से भी रूबरू करा रही है। कई लोगोें ने तो इज आॅफ लिविंग की लिंक http://Eol2019.org/citizenfeedback पर व जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना फीडबैक भी मौके पर ही दिया। इसमें मुकेश यादव, शैलेश वर्मा, अर्जुन सिंह डहरिया समेत अन्य शामिल रहे। साथ ही स्मार्ट सिटी की टीम लोगों को जीवन सूचकांक सर्वे के प्रति जागररुक भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *