रायपुर, 16 फरवरी 2020गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भिलाई के पारख ज्वेलर्स में करोड़ों की चोरी का तत्परता से पता लगाने पर पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए पांच लाख रूपये इनाम की घोषणा की है। उन्होंने चोरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा करने पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।