रोड मैप बनाकर छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास कर रही है भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार

रायपुर/24 अक्टूबर 2020। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सरकार का काम जनता की भलाई के लिये है। किसानों के लिये मजदूरों के लिये, गरीबों के लिये, महिलाओं के लिये, बच्चों के लिये योजनायें बनाना और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होता है। छत्तीसगढ़ में भी गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना, कुपोषण दूर करने की बहुत सारी योजना बनी और उनमें ठोस काम चल रहा है। छत्तीसगढ़ का किसान गरीब, मजदूर, व्यापार जगत आज खुशहाली की स्थिति में है। छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत छत्तीसगढ़ को एक रोड मैप बनाने की जरूरत थी। पानी बचाना, सिंचाई बढ़ाना, कुपोषण दूर करना और पशुपालन , किसानी को बढ़ावा देने वाली योजनायें दूरगामी परिणाम देने वाली नीतियां बनाना, नरवा, गरूआ, घुरूवा, बाड़ी जैसी योजना बनाना। ये योजना अगर नये राज्य में शुरू से बन गयी होती तो आज छत्तीसगढ़ की स्थिति पहले से बहुत बेहतर होती। आज जो देश में छत्तीसगढ़ गरीब राज्यों की स्थिति तक पहुंचा 15 वर्ष के भाजपा के कुशासन के बाद वो स्थिति नहीं बनी होती। कोविड आया कोरोना के बावजूद भी व्यापार जगत, किसानों ने, मजदूरों ने प्रगति की है छत्तीसगढ़ में खुशहाल है, बेहतरी की ओर बढ़ रहा है भूपेश बघेल जी की सरकार। 
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार 17 दिसंबर को दो साल पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने खूब साहस के साथ सबकी भलाई को ध्यान रखकर लगातार किसानों के हित में, मजदूरों के हित में, गरीबों के हित, व्यापारियों के हित में, औद्योगिक विकास के लिये उद्योगिक हित में फैसले लिये और इन फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ में विकास के रास्ते पर एक रोडमैप की तहत आगे बढ़ रहा है। सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं उनके मंत्रिमंडल के साथ सारे सदस्य, सारे मंत्री, सारे सरकार के लोग मिलकर बहुत अच्छा काम कर रहे है। इसीलिए छत्तीसगढ़ आज कोरोना के बावजूद एक बेहतर स्थिति में, मजबूत स्थिति में खड़ा है। विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। यह सबके प्रयासों से ही संभव हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व में पूरी सरकार बहुत अच्छा काम कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *