मुख्यमंत्री ने किया ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने वाचटावर से देखी प्रकृतिक छटा और शहर के नयनाभिराम दृश्य

रायपुर, 14 दिसम्बर 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेन ने सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में महामाया पहाड़ में वन विभाग द्वारा करीब 78 लाख रूपए की लागत से विकसित ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने पार्क का अवलोकन करते हुए वहां निर्मित वाचटावर में चढ़कर शहर एवं प्रकृति का नयनाभिराम दृश्य को देखा। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन पार्क विकसित करने की तारीफ करते हुए कहा कि पार्क में बच्चों के लिए झूले इत्यादि की और व्यवस्था करें तथा इसकी हरियाली सदा बनाए रखें। 
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ राज्य वन औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि महामाया पहाड़ स्थित ऑक्सीजन पार्क को वन विभाग द्वारा करीब 78 लाख रूपए की लागत से विकसित किया है। यहां वाचटावर, रामवाटिका, पगोड़ा, लॉन कार्पेट सहित बच्चों के प्ले एरिया आदि विकसित किया गया है। इस पार्क के विकसित हो जाने से महामाया पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *