विधायक वार्ड में साफ सफाई कर्मियों को साथ लेकर अपने समक्ष ही इस कार्य को करवा रहे हैं।
रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ कार्यक्रम के तहत आज दिनदयाल एवं ठाकुर प्यारे लाल वार्ड में जनसम्पर्क कर दौरा किया उन्होंने आज सफाई व्यवस्था सहित रोड नाली की आवश्यकता को लेकर भी क्षेत्रवासियो से चर्चा की विधायक इस बीच साफ सफाई की टीम को साथ लेकर चल रहे हैं।
विधायक विकास उपाध्याय ‘‘विधायक तुँहर दुआर‘‘ कार्यक्रम के तहत आज भी अपने क्षेत्र में सधन जनसम्पर्क में रहे । उन्होने इस दौरान आज दो वार्डो का दौरा कर आम जनता से रूबरू हुए । पूरे क्षेत्र का दौरा किया।
विधायक विकास उपाध्याय पण्डित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड 41के सेक्टर 2 के एक-एक गली में जाकर लोगों से मुलाकात की तथा विभिन्न जगहों में जाकर साफ-सफाई से लेकर अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की। आज भ्रमण के दौरान महिलाओं एवम पुरुष ने बढ़़-चढ़कर विधायक जी का साथ दिया।क्षेत्र की जनता विधायक विकास उपाध्याय के कार्यप्रणाली व काम-काज से पूरी तरह संतुष्ट नजर आये। इस बीच विधायक विकास उपाध्याय के साथ साफ सफाई अमला साथ चलते रहा।
ठाकुर प्यारे लाल वार्ड 40 मे आज शांति विहार, रोहनी पूरण,मे लोगो से मिलकर उनकी शमस्या से अवगत हुए विकास उपाध्याय जी के साथ mic सदस्य ञानेश शर्मा जी उपस्थित थे