फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद खेतों में काम करते नजर आए अभिनेता अखिलेश पांडे

बिलासपुर-पिछले दिनों अभिनेता अखिलेश पांडे दिल्ली से फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त की शूटिंग पूर्ण कर वापस आए और उसके बाद वह छुट्टियों के लिए अपने गांव चले गए इस दौरान वह खेतों में काम करते हुए नजर आए जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि खाली समय में उन्हें प्राकृतिक वातावरण में रहना और खेतों में काम करना अच्छा लगता है इसलिए वह जब भी समय मिलता है तब खेतों में काम करने के लिए अवश्य जाते हैं उन्होंने बताया कि किसान परिवार से आने के कारण उनकी रूचि कृषि में बचपन से ही थी उन्होंने कहा कि अभी वह अपने खेतों में गेहूं की बुवाई कर रहे हैं इसके पश्चात ही वह अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे इस दौरान गांव के लोग भी अखिलेश को ऐसे काम करते हुए देख कर हतप्रभ हैं ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इतनी सहजता के साथ काम करते हुए देखने से एक अलग ही खुशी मिलती है ग्रामीणों ने बताया की अखिलेश एक विश्व रिकॉर्ड धारी होने के बाद भी बिल्कुल सामान्य तरीके से रहते हैं और उनके बीच में घुल मिलकर हंसी मजाक करते हैं और सभी के साथ कभी-कभी भोजन भी कर लेते हैं अखिलेश की इस सहजता को देखकर सभी ग्रामीण मंत्रमुग्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *