बालोद : मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम गंजईडीह में गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी कार्य का किया शुभारंभ

बालोद : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज डौण्डीलोहारा विकासखंड के ग्राम गंजईडीह के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी कार्य का शुभारंभ कर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गौठान में गोबर खरीदी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को लाभ होगा। उन्होने कहा कि गौठान में स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा व समूह के सदस्य आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।

मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा कि राज्य शासन द्वारा गौठानों में आजीविका संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। जिसमें गॉव के स्वसहायता समूह के सदस्यों की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है। उन्होने वहॉ महिलाओ को आजीविका संबंधी गतिविधियों से जुड़ने और स्वावलंबी बनने प्रेरित किया। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व समर्थन मूल्य पर लघुवनोपज की खरीदी की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएॅ। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री अनिल लोढ़ा, श्री हस्तीमल सांखला, श्री भोलाराम देशमुख, श्री जतिन भेंडिया, तहसीलदार श्री रामरतन दुबे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *