रायपुर। विधायक कुलदीप जुनेजा एवं भूपेंद्र जुनेजा के छोटे भ्राता जेल रोड निवासी सरदार गुरमीत सिंह जुनेजा (57 वर्ष) का आज सुबह क़रीब 5.30 बजे हृदयाघात से निधन हो गया। वे विधायक कुलदीप जुनेजा एवं भूपेंद्र जुनेजा के छोटे भ्राता तथा अनीश जुनेजा एवं हर्षित जुनेजा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा आज 26 दिसंबर को शाम 4.30 बजे उनके निवास स्थान से देवेंद्र नगर शमशान घाट के लिए निकलेगी।