रायपुर, 25 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को पदाधिकारियों ने समाज के हित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर सर्वश्री लादूराम तुमरेकी, बिन्दुलाल चन्द्रवंशी, यशवंत गावड़े, गामेन्द्र नेताम, ललित कुमार कुमरे, उदय कुमार नेताम, टोमिन चन्द्रवंशी, राधेलाल आंचले, गिरधरीराम गोटे, महेश कंवर, भगतराम, रामदास, शिवराम, महेन्द्र कुमार कंवर, प्रकाश मंडवी, मयाराम मंडलोई, रमेश उईके, सुशील कुंजाम आदि उपस्थित थे।