वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी के बाद एम ए इकबाल का निधन एक और बड़ा झटका
रायपुर। 26 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के पूर्व प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता एम ए इकबाल का निधन उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी के साथ साथ मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। एम ए इकबाल ने कांग्रेस संचार विभाग में मेरे साथी सहयोगी के रुप में लगातार अपनी पूरी क्षमता के साथ काम किया और हमेशा पूरी निष्ठा से काम करते हुए पार्टी को अपना सर्वोत्तम योगदान दिया। खासकर बिजली विभाग और कर्मचारी हितों के मामले में उनकी गहरी पकड़ थी । पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी के निधन के बाद कांग्रेस प्रवक्ता एम ए इकबाल का निधन एक और बड़ा झटका है। इन नेताओं के निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है।