न्याय व स्वावलंबन का छत्तीसगढ़ मॉडल
रायपुर। पहली बार छत्तीसगढ़ के शासकीय कैलेंडर में ट्रांसजेंडर पुलिस की तस्वीर छपी है। खाकी वर्दी में जनसेवा के लिए तैयार ट्रास जेंडर पुलिस ग्रुप में 12 लोग तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं जिसे सितंबर 2022 के पेज में प्रकाशित किया गया है।
इस संबंध में विद्या राजपूत सदस्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड ने कहा कि हमारी कम्युनिटी के लिए गर्व की बात है कि हम राज्य के शासकीय कैलेंडर में स्थान पाए हैं। कैलेंडर में जब जब लोग हमें देखेंगे तब तब समाज में सकारात्मक सोच सामने आयेगी।समानता के इस अधिकार से ट्रांसजेंडर वर्ग में बेहद खुशी है।
उन्होंने कहा जनसंपर्क विभाग, गृह विभाग छत्तीसगढ़ का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होने समाज के आखिरी व्यक्ति के सफल प्रयास को सम्मलित किया है । माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होने हमें पुलिस सेवा में समानता का अवसर दिया