रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ किन्नर कल्याण संगठन के अध्यक्ष सुश्री ज्योति नायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को राष्ट्रीय किन्नर महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने उनका आमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि आपकी संस्था द्वारा जो जनहित के कार्य किये जाते हैं वह सराहनीय है। आप लोगों द्वारा समाज कल्याण के कार्य किए जाते हैं, वह प्रेरणादायी है। राज्यपाल ने उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया। जनहित रहमत फाउंडेशन ने भी राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेंट की।
प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि किन्नर महासम्मेलन 02 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 के मध्य छत्तीसगढ़ किन्नर कल्याण संगठन और जनहित रहमत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं जरूरतमंदों को कानूनी सलाह और मार्गदर्शन के साथ अन्य कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा युवा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तेज गति वाहन चलाने वाले युवाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने बूढ़ातालाब धरना प्रदर्शन में कोविड नियमों का पालन कराने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जनहित रहमत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री ऋषभ सोनी, सुश्री नगीना नायक, सुश्री फौजिया अंजुम उपस्थित थे।