एनजीओ के सहयोग से चलाया जा रहा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर दिनांक 27 दिसंबर 2021: यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नव वर्ष लोगों में यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु प्रेरित करने सुनो रायपुर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों का पालन तथा दुर्घटनाओं को रोकना है ।प्रतिवर्ष जिले में 450 से 500 लोग केवल सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठते हैं,जिसमें से 250 से अधिक मृत्यु केवल बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले प्रकरणों में कारित होना पाया जाता है। सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण लोगों में यातायात नियमों का ज्ञान ना होना या ज्ञान होते हुए भी पालन न करना तथा लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में वाहन चलाना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना, मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाना, दो पहिया में लापरवाही पूर्वक दो से अधिक सवारी बैठाना, तेज गति से वाहन चलाना, स्टंट करना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग आदि अनेक कारण है जो सड़क दुर्घटना का कारण बनती है। इन्हीं सब कारणों को लेकर यातायात पुलिस लोगों के मध्य जाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील कर रही है।
ऑक्सीजोन गार्डन,मरीन ड्राइव तथा बूढ़ा तालाब गार्डन में चलाया गया अभियान
सुनो रायपुर अभियान के तहत आज दिनांक को यातायात पुलिस सुबह 7:00 बजे से शहर के ऑक्सीजोन गार्डन, बूढ़ा तालाब गार्डन तथा मरीन ड्राइव में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा पालन करने हेतु निर्देशित कर सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र देकर नियमों का पालन करने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अभियान में श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, निरीक्षक नीलकंठ वर्मा एवं अम्बरीश शर्मा के साथ स्वयंसेवी संगठन के सिख केयर इंडिया,आभास फाउंडेशन एवं आवाज फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मॉर्निंग वॉक में आए आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने अपील की गई साथ ही सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र वितरण किया गया।
जय स्तंभ चौक, भाटा गांव चौक एवं भगत सिंह चौक में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
सुनो रायपुर अभियान के तहत सुबह 11:00 बजे शहर की जय स्तंभ चौक, भाटा गांव चौक एवं भगत सिंह चौक में दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व मोबाइल से बात नहीं करने की समझाइश दी गई एवं चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाएं वाहन नहीं चलाने निर्देशित किया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने निर्देशित किया गया इस अभियान में सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , विरेंद्र चतुर्वेदी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव ,लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल एवं विशाल कुजुर के साथ सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं संचय ग्रुप के सदस्यों की सहभागिता रही ।
मरीन ड्राइव, सिटी सेंटर मॉल पंडरी में चलाया गया अभियान
सुनो रायपुर अभियान के तहत संध्या 5:00 बजे से शहर के मरीन ड्राइव एवं सिटी सेंटर मॉल पंडरी में यातायात पुलिस , स्पर्श एक कोशिश, संचय ग्रुप, सौभाग्य फाउंडेशन के सहयोग से चलाया गया सुनो रायपुर जन जागरूकता कार्यक्रम, इस दौरान मरीन ड्राइव में इवनिंग वॉक में आए हुए आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा नए वर्ष में स्वयं तथा अपने घर के प्रत्येक सदस्यों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु संकल्प लेने सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र का वितरण किया गया।
यंग इंडिया टीम द्वारा सिटी सेंटर मॉल में बच्चों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी देकर पालकों से नियमों का पालन करवाने चलाया गया अभियान
सुनो रायपुर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के यंग इंडिया के अध्यक्ष श्री आदित्य मूंदड़ा एवं टीम द्वारा शहर के सिटी सेंटर मॉल में सुनो रायपुर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही अपने पालकों से नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने प्रेरित करने बताया गया इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक अमरीश शर्मा निरीक्षक धीरज मरकाम उपस्थित रहे
अपील:- यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुगम सुरक्षित यातायात संचालन हेतु अपना अमूल्य योगदान दे, यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सुनो रायपुर जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं इस मुहिम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि हम सभी अपने रायपुर की यातायात को स्मार्ट ट्रैफिक बनाकर प्रदेश तथा देश में एक अलग पहचान बनाए।