बालोद, 26 अप्रैल 2022 : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बडे़ जुंगेरा स्थित श्री जामड़ी पाटेश्वरधाम पहुचकर परमपूज्य सद्गुरूदेव श्री रामजानकीदास जी महात्यागी के श्रद्धाजलि सभा में शामिल हुई। मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने श्री रामजानकीदास जी महात्यागी के छायाचित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।