लखनपुर – निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का किया गया आयोजन समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग एवं संकल्प हॉस्पिटल अम्बिकपुर के द्वारा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन दिनांक 27/4/2022 को लखनपुर के प्रतिक्षा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में किया गया । शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने किया । इस अवसर पर सुरेन्द्र साहू ने पुरे सरगुजा अंचल में यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का अनुरोध डा तनय गोयल से कहा।इस दौरान डा तनय गोयल, अस्थि रोग विशेषज्ञ संकल्प हॉस्पिटल अम्बिकपुर ने कहा कि पुरा प्रयास रहेगा कि सरगुजा जिले मे हर माह में ऐसे निःशुल्क शिविर का आयोजन कराया जायेगा। जांच शिविर में हड्डियो से संबंधित सभी बिमारीयो जिसमे जटील हड्डियों का ईलाज, घुटने का दर्द, हड्डी में मवाद बहना,टेढ़े मेडे जुड़ी हड्डियों का ईलाज, घुटने और कंधे का इलाज निःशुल्क किया गया ।डा तनय गोयल ने 8मरीजो को जो ज्यादा तकलीफ़ में थे उन्हें आपरेशन करने कि सलाह दीया। और उन्हे आपरेशन करने हेतु आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन संकल्प हास्पिटल अंम्बिकापुर में किया जायेगा यह जानकारी प्रदान किया ।इस निशुल्क जांच शिविर में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू, अंचल सिन्हा निशांत ठाकुर, रितुराज सिंह,जय नंदनी, अनिकेत,आलम सांय, नेहरू युवा केन्द्र से आकाश साहू, श्रीमती देवन्ती साहू, सहित अनेक लोगो ने अपना सक्रिय योगदान दिया। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि निःशुल्क हड्डी जांच शिविर सुबह 10 बजे से 2-30 तक चला जिसमें 46 मरीजों का निःशुल्क जांच और निशुल्क दवा एवं उपचार किया गया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने दीया है।