वाशिंगटन : ईरान के जनरल सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच अभूतपूर्व तनाव बन गया है. आरोप प्रत्यारोप तक तो सब ठीक था पर बाद अब हमले तक आ गई है. सुलेमानी की मौत के बाद इराक में अमेरिकी दूतावास और बलाद सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमले हुए है. इन हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकाने अमेरिका ने निशाने में है.
ट्रम्प ने कहा अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो इन पर बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेगा.बता दें कि टॉप ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद भारतीय समय के मुताबिक शनिवार लगभग आधी रात को बगदाद में अमेरिकी दूतावास और बलाद एयर बेस पर ईरान समर्थक मिलिशिया रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए हैं.